
इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 202 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके चलते इंग्लैंड को पहली पारी में 79 रनों की अहम बढ़त मिल गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
पाकिस्तान की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 107 रनों से आगे खेलने उतरी थी। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 142 रन था, लेकिन अगले 27 रन के अंदर 7 विकेट गिर गए। इसके बाद फहीम अशरफ और अबरार अहमद ने दसवें विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी की और पाकिस्तान के स्कोर को 200 के पार पहुंचा। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए, इसके अलावा साउद शकील ने 63 रन की पारी खेली। टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने चार विकेट, मार्क वुड-जो रूट ने दो-दो, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बेन डकेट और ओली पोप के अर्धशतक के दम पर 281 रन बनाए थे।