
4 जुलाई,(CRICKETNMORE)। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने टी-20 ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह टी-20 क्रिकेट में टागरेट का पीछा करते हुए लगातार सबसे ज्यादा 9 मैच जीतने वाली टीम बन गई है। देखें स्कोरकार्ड
इससे पहले इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार 8 मैच जीते थे। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
Pakistan are the first side to win nine consecutive matches while chasing in T20I cricket.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) July 4, 2018
England (2010-2011) and Australia (2016-2018) have won eight T20Is in a row while chasing. #ZIMvPAK
जीत के 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए फखर जमा ने सबसे ज्यादा 47 रन की पारी खेली। इसके अलावा हुसैन तलत ने 44 और कप्तान सरफराज अहमद ने नाबाद 38 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत पाकिस्तान ने 5 गेंद बाकी रहते ही मैच जीत लिया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। सुलेमान ने केफास झुवाओ (24 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने तारिसई मुसाकंदा (33 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। जिसके चलते जिम्बाब्वे निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।
सुलेमान ने 63 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन की पारी खेली। यह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी और पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सबसे बड़ी पारी है।