पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीन मुकाबलों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बारिश के खलल के कारण टॉस देरी से हुआ, जिसके चलते ओवरों की संख्या घटाकर 47 ओवर प्रति टीम कर दी गई है। जिसमें हर टीम के दो गेंदबाज ही 10 ओवर गेंदबाजी कर सकेंगे।
टीमें:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप सॉल्ट, डेविड मालन, जैक क्रॉली, जेम्स विंस, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉन सिम्पसन (विकेटकीपर), लुईस ग्रेगरी, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पार्किंसन
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सोहैब मकसूद, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ