बेल्जियम के बल्लेबाज शेरुल मेहता (Sherul Mehta) और खालिद अहमदी (Khalid Ahmadi) ने शनिवार को माल्टा के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। ओपनिंग बल्लेबाज शेरुल ने खालिद के साथ मिलकर गसवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की।
टी-20 इंटरनेशनल में यह 10वें विकेट के लिए की गई पहले अर्धशतकीय पार्टनरशिप है। शेरुल ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली। इसके अलावा 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए खालिद ने नाबाद 31 रन बनाए। बेल्जियम के 7 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
इन दोनों बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पार्टनरशिप के चलते बेल्जियम ने निर्धारित 20 ओवरों में 128 रन बनाए। जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी माल्टा की टीम 19.2 ओवरों में 125 रनों पर ऑलआउट हो गई। लेकिन बेल्जियम पर लगे पांच पेनाल्टी रन के चलते माल्टा की टीम यह मुकाबला जीत गई।
That 54 run stand between Sherul Mehta and Khalid Ahmadi for Belgium was the first ever half century partnership for the 10th wicket in T20 internationals. #MLTvBLG
— Bertus de Jong (@BdJcricket) July 10, 2021