साल 2008 में आईपीएल के इतिहास में आज तक कुल 19 हैट्रिक ली गई है। हालांकि यह हैट्रिक 16 गेंदबाजों ने ही ली है जिसमें से अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा 3 तो वहीं युवराज सिंह ने 2 बार हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किया है।
आईपीएल की इन सभी हैट्रिक में से सबसे ज्यादा चर्चित प्रवीण तांबे द्वारा ली गई हैट्रिक रही है जो उन्होंने साल 2014 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ ली। 49 वर्षीय तांबे की हैट्रिक सुर्खियों में इसलिए रही क्योंकि उन्होंने यह हैट्रिक महज 2 गेंदो में पूरा किया।
साल 2014 में केकेआर के खिलाफ पारी के 16वें ओवर में उन्होंने मनीष पांडे के खिलाफ पहली गेंद डाली जो गूगली थी और वह गेंद वाइड चली गई। पांडे इस गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों स्टंप हो गए।
उसके बाद उन्होंने पहली वैध गेंद पर यूसुफ पठान(0) को अपने ही हाथों कैच आउट कराया तो वहीं दूसरी गेंद पर नेथरलैंड के ऑलराउंडर रयान टेन डेस्काटे(0) को एलबीडबल्यू आउट करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। इस तरह उन्होंने 2 गेंदों में ही हैट्रिक पूरी करके इतिहास रच दिया।