पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल समेत इन 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखिए टीम की पूरी रिटेन और रिलीज लिस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इसी कड़ी में पंजाब किंग्स ने भी अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची का ऐलान कर दिया। पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची पंजाब की टीम ने इस बार ज्यादा…
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। इसी कड़ी में पंजाब किंग्स ने भी अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची का ऐलान कर दिया। पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची पंजाब की टीम ने इस बार ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं।
PBKS ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें सबसे बड़ा नाम ग्लेन मैक्सवेल का है। फ्रेंचाइजी ने मैक्सवेल को IPL 2025 में 4.2 करोड़ रुपये में साइन किया था, लेकिन 2026 सीजन से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया गया। उनके साथ आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, कुलदीप सेन और प्रवीण दुबे को भी टीम से बाहर किया गया है।
रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जेनसन, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्ग्यूसन, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, जेवियर बार्टलेट, सूर्यांश शेडगे, पायल अविनाश, मुशीर खान, हरनूर सिंह
रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, कुलदीप सेन, प्रवीण दुबे
खाली स्लॉट: 4 (2 विदेशी)
बचा हुआ पर्स: 11.5 करोड़ रुपये