LSG ने मिलर, बिश्नोई और आकाश दीप समेत 8 खिलाड़ियों का छोड़ा साथ, यहां देखिए पूरी रिटेन और रिलीज लिस्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार टीम ने कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। रिलीज किए गए खिलाड़ियों में डेविड मिलर, रवि बिश्नोई और आकाश दीप जैसे महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं। इनके…
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार टीम ने कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। रिलीज किए गए खिलाड़ियों में डेविड मिलर, रवि बिश्नोई और आकाश दीप जैसे महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं। इनके अलावा आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, शार्दुल ठाकुर और शमर जोसेफ को भी टीम से बाहर किया गया है।
दूसरी ओर, एलएसजी ने ट्रेड विंडो का बढ़िया इस्तेमाल करते हुए दो बड़े नाम अपने स्क्वाड में जोड़े हैं। मुंबई इंडियंस से अर्जुन तेंदुलकर और सनराइजर्स हैदराबाद से मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है।
टीम ने इस बार जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है वो ये हैं- अब्दुल समद, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मयंक यादव, अवेश खान, मोहसिन खान, मणिमारन सिद्धार्थ, दिगवेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह।
फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स के पास नीलामी के लिए 22.95 करोड़ रुपये का पर्स और कुल 6 स्लॉट्स बचे हैं, जिनमें टीम को 4 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने का मौका मिलेगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि एलएसजी आगामी मिनी ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करता है।