हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत 211 रन का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। गुरबाज़ ने सिर्फ 48 गेंदों में 92 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान इब्राहिम जादरान ने भी 60 रन जोड़े।
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 2 नवंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान ओपनर्स रहमानुल्लाह गुरबाज़ और कप्तान इब्राहिम जादरान ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 159 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली। गुरबाज़ ने 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं कप्तान इब्राहिम जादरान ने 49 गेंदों पर 7 चौकों के साथ 60 रन जोड़े।
अंत में सेदिकुल्लाह अटल ने 15 गेंदों में नाबाद 35 रन की तेज़ पारी खेली, जिससे अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जिम्बाब्वे के लिए इस पारी में ब्रैड इवांस ने 2 विकेट और रिचर्ड नगारवा ने 1 विकेट हासिल किया।
ऐसी है दोनों टीमें
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई।
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकिवा, क्लाइव मैडेंडे, ब्रैड इवांस, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टिनोटेंडा मापोसा, रिचर्ड नगारवा।