आईपीएल 2024 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, यह तेज गेंदबाज आगामी सीजन से हो सकता है बाहर
आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) को एक बड़ा झटका लगा क्योंकि इंग्लैंड के बाएं हाथ के रीस टॉप्ले (Reece Topley) का आगामी एडिशन में खेलना मुश्किल लग रहा है। ऐसा इसलिए है टॉप्ले चोट के कारण पीएसएल से बाहर हो गए हैं। ईसीबी ने चोट…
आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) को एक बड़ा झटका लगा क्योंकि इंग्लैंड के बाएं हाथ के रीस टॉप्ले (Reece Topley) का आगामी एडिशन में खेलना मुश्किल लग रहा है। ऐसा इसलिए है टॉप्ले चोट के कारण पीएसएल से बाहर हो गए हैं। ईसीबी ने चोट के बारे में खुलासा नहीं किया, लेकिन उन्होंने टॉप्ले को एनओसी देने से इनकार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप वह 17 फरवरी से शुरू होने वाले पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस की तरफ से नहीं खेल सकेंगे।
आपको बता दे कि आरसीबी ने 2023 के ऑक्शन में टॉप्ले को 1.90 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। हालांकि बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अपने पहले मैच के बाद चोट के कारण बाहर हो गया। उन्होंने आईपीएल में एक मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया था। टॉप्ले हाल ही में SA20 लीग 2024 में डरबन सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। टॉपली से पहले आरसीबी के टॉम करन भी चोटिल हो गए थे और उनका भी आईपीएल 2024 में खेलना संदिग्ध है।
आईपीएल 2024 के RCB का फुल स्क्वाड: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।