हिटमैन रोहित शर्मा इतिहास रचने से सिर्फ 26 रन दूर, भारत का एक क्रिकेटर ही बना पाया है रिकॉर्ड
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma T20) के पास इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (12 मार्च) को होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। हिटमैन रोहित 26 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौंवे क्रिकेटर…
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma T20) के पास इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (12 मार्च) को होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। हिटमैन रोहित 26 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौंवे क्रिकेटर बन जाएंगे।
हिटमैन ने के नाम 340 मैच की 327 पारियों में 8974 रन हैं। भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्जादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली के 299 मैच की 284 पारियों में 9500 रन बनाए हैं।
रोहित (2773 रन) सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में भी विराट कोहली औऱ मार्टिन गुप्टिल के बाद तीसरे नंबर पर काबिज है। कोहली के नाम इस फॉर्मेट में 2928 रन दर्ज हैं, वहीं गुप्टिल ने 2839 रन दर्ज हैं।
इसके अलावा रोहित (245) अगर पांच चौके मारने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 250 चौके मारने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक विराट कोहली (265), आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (253) और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (250) ही यह कारनामा कर पाए हैं।