13 मार्च,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जानें वाले पांचवें और आखिरी वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन यानी रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
पांचवें वनडे में 46 रन बनाते ही रोहित अपने 8000 रन पूरे कर लेंगे। सबसे तेज 8000 रन का आंकड़ा छूने के मामले में वह संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पहुंच जाएंगे। रोहित ने अब तक खेले गए 205 मैचों की 199 पारियों में 7954 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है। कोहली ने सिर्फ 175 पारियों में ये कीर्तिमान बनाया था। वहीं साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने 182 पारियों और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 200 पारियों में अपने 8000 रन पूरे किए थे।
गौरतलब है कि रोहित पहले तीन वनडे मैचों में फ्लॉप हुए थे और उसके बाद मोहाली में वापसी करते हुए उन्होंने 95 रन की पारी खेली थी।