7 मार्च, (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में शतक जड़कर एक गजब का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टेलर वनडे क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने बर्थडे से एक दिन पहले शतक बनाया है।
रॉस टेलर गुरुवार यानी 8 मार्च को अपना 34वां बर्थडे मनाएंगे। इससे पहले आज उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 147 गेंदों में 17 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 181 रन की पारी खेली। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इससे पहले ऐसा सिर्फ टीम इडिंया के दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने ही ऐसा किया था। गांगुली का बर्थडे 8 जुलाई को आता है और उन्होंने 7 जुलाई 1998 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर, प्रेमदासा स्टेडियम में 109 रन की पारी खेली थी।
टेलर की इस शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को चौथे वनडे में पांच विकेट से मात दी।
Ross Taylor today became the only second batsman in ODI history to register a century, just a day before his birthday, after Sourav Ganguly in 1998.#NZvEng
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 7, 2018