IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किया दोहरा शतक पूरा, धोनी की चेन्नई ने भी नहीं किया है ये कारनामा
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार (22 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबले की शुरूआत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरीसीबी) ने इतिहास रच दिया। आरसीबी का यह आईपीएल में 200वां मुकाबला है।
बैंगलोर आईपीएल के इतिहास की दूसरी टीम है, जिसने 200 मैच खेले हैं। उसके लावा…
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार (22 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबले की शुरूआत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरीसीबी) ने इतिहास रच दिया। आरसीबी का यह आईपीएल में 200वां मुकाबला है।
बैंगलोर आईपीएल के इतिहास की दूसरी टीम है, जिसने 200 मैच खेले हैं। उसके लावा पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने ही यह मुकाम हासिल किया है। मुंबई की टीम ने आईपीएल में 207 मैचों में शिरकत की है।
सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाली टीम की लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने 198 मैच जीते हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने 196 मैचों में शिरकत की है।
तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 183 मैच खेले हैं।