WATCH नवदीप सैनी ने लपका कैच जिसे देख विराट कोहली ने हैरान होकर किया ऐसा इशारा
29 मार्च। आईपीएल 2019 के 7वें मैच में एक बार फिर आरसीबी की टीम ने गच्चा दिया और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच 6 रन से हारने में सफल रही। आरसीबी टीम आखिरी गेंद पर 7 रन नहीं बना सकी और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।
इस मैच…
29 मार्च। आईपीएल 2019 के 7वें मैच में एक बार फिर आरसीबी की टीम ने गच्चा दिया और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच 6 रन से हारने में सफल रही। आरसीबी टीम आखिरी गेंद पर 7 रन नहीं बना सकी और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।
इस मैच में आऱसीबी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने एक बेहद ही कमाल का कैच लपककर कमाल कर दिया। नवदीप सैनी ने मुंबई इंडियंस के ओपनर क्विटंन डीकॉक का कैच डीर मिड विकेट पर लपका।
इस मैच में कमाल की बात ये रही कि जब सैनी ने गेंद को कैच किया तो बाउंड्री लाइन से टच करने से केवल 1 या दो इंच का फासला रहा था।
नवदीप सैनी के इस कैच को देखकर विराट कोहली भी हैरान रह गए और उन्होंने गेंदबाज उमेश यादव की तरफ देखकर इशारा करते हुए कहा कि केवल 1 इंच के फासले के साथ सैनी ने कैच लपका है। देखिए वीडियो►
Precision personified – Saini grabs inches from ropes https://t.co/aEKlOw3M1D via @ipl
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) March 29, 2019