14 जून (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे एतेहासिक टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
शिखर धवन ने इस मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जमाते हुए इतिहास रच दिया। धवन एक टेस्ट मैच के पहले दिन में लंच से पहले शतक लगाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।
देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। लंच तक वह 104 रन बनाकर नाबाद रहे।
धवन से पहले टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा विक्टक ट्रम्पर (1902 में), चार्ली मैकार्टनी (1921), डॉन ब्रैडमैन (1930), माजिद खान (1976), डेविड वॉर्नर (2017) ही कर पाए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले दिन लंच के समय तक बिना कोई विकेट गवांए 158 रन बना लिए हैं।
Hundreds before lunch on the opening day:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) June 14, 2018
V Trumper v Eng, 1902
C Macartney v Eng, 1921
D Bradman v Eng, 1930
Majid Khan v NZ, 1976
D Warner v Pak, 2017
S DHAWAN v Afg, 2018
Previous highest for India: 99 by V Sehwag vs WI, St Lucia, 2006#INDvAFG