शोर्ना अख्तर की तूफानी फिफ्टी से बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 233 रन का लक्ष्य
ICC Women’s ODI World Cup 2025, South Africa Women vs Bangladesh Women: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 14वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच सोमवार, 13 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने…
ICC Women’s ODI World Cup 2025, South Africa Women vs Bangladesh Women: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 14वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच सोमवार, 13 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और साउथ अफ्रीका के सामने 233 रन का लक्ष्य रखा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत संभलकर रही। सलामी बल्लेबाज रुबिया हैदर और फरगाना हक ने पहले विकेट के लिए 97 गेंदों में 53 रन जोड़े। फरगाना हक ने 76 गेंदों में 30 रन बनाए जबकि रुबिया हैदर ने 52 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान निगार सुल्ताना और शर्मिन अख्तर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 91 गेंदों में 77 रन की साझेदारी हुई। कप्तान निगार सुल्ताना ने 42 गेंदों में 32 रन बनाए जबकि शर्मिन अख्तर ने शानदार फिफ्टी जड़ते हुए 77 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल रहे।
अंत में शोर्ना अख्तर ने बल्ले से तूफान मचा दिया। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में नाबाद 51 रन जड़े और रितु मोनी (8 गेंदों में 19 रन नाबाद) के साथ मिलकर बांग्लादेश के स्कोर को 232 रन तक पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 2 विकेट झटके, जबकि क्लो ट्रायोन और नादिन डी क्लार्क को 1-1 सफलता मिली।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास।
बांग्लादेश: रुबिया हैदर, फरगाना हक, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सोभना मोस्टरी, शोर्ना अख्तर, फाहिमा खातून, नाहिदा एक्टर, राबिया खान, मारूफा एक्टर, रितु मोनी।