286 विकेट लेने वाला टीम इंडिया का गेंदबाज इंग्लैंड में इस टीम के लिए खेलेगा, 6 साल पहले खेला था आखिरी मैच
भारतीय तेज गेंदबाद सिद्धार्थ कौल काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए तीन मैच खेलेंगे। क्लब ने बुधवार (8 मई) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। कौल ने भारत के लिए तीन वनडे औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2018 में खेले थे। रणजी…
भारतीय तेज गेंदबाद सिद्धार्थ कौल काउंटी चैंपियनशिप में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए तीन मैच खेलेंगे। क्लब ने बुधवार (8 मई) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। कौल ने भारत के लिए तीन वनडे औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2018 में खेले थे। रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सीजन में कौल ने पंजाब के लिए खेलते हुए 31.26 की औसत से 15 विकेट लिए थे।
कौल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 26.44 की औसत से 286 विकेट लिए हैं, जिसमें 16 बार उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। कौल को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमेन की जगह मौका मिला है।
कौल नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए 10 मई को ग्लूस्टरशायर के खिलाफ होने वाले अगले काउंटी मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
Siddharth signs.
We're delighted to welcome Indian seamer Siddharth Kaul to the club for our next three @CountyChamp fixtures.
Read more https://t.co/wDbqtaGQKA pic.twitter.com/ed9BE5YSvm— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) May 8, 2024