T20 World Cup 2024 के लिए PNG टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
पापुआ न्यू गिनी ने अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। असद वाला टीम की कप्तान करेंगे, वहीं ऑलराउंडर चार्ल्स अमिनी को उप-कप्तान बनाया गया है।
पपुआ न्यू गिनी का यह दूसरा टी-20 वर्ल्ड…
पापुआ न्यू गिनी ने अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। असद वाला टीम की कप्तान करेंगे, वहीं ऑलराउंडर चार्ल्स अमिनी को उप-कप्तान बनाया गया है।
पपुआ न्यू गिनी का यह दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप है। इससे पहले टीम 2021 के टूर्नामेंट में खेली थी।
पपुआ न्यू गिनी ग्रुप सी का हिस्सा है, जिसमें उसके अलावा वेस्ठइंडीज, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और युगांडा है। उसका पहला मैच 2 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना में होगा।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पपुआ न्यू गिनी की टीम
असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी (उप-कप्तान), एली नाओ, चाड सोपर, हिला वेरे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामिया, सेसे बाउ, टोनी उरा>