सनराइजर्स हैदराबाद ने T20 इतिहास में अनोखा World Record बनाया, ट्रैविस हेड-अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने रचा इतिहास
सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार (8 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से रौंद दिया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष बदोनी (नाबाद 55) और निकोलस पूरन (नाबाद 48) की पारियों की…
सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार (8 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से रौंद दिया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष बदोनी (नाबाद 55) और निकोलस पूरन (नाबाद 48) की पारियों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
इसके जवाब में हैदराबाद ने 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 167 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में नाबाद 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में नाबाद 75 रन की तूफानी पारी खेली।
पुरुष टी-20 क्रिकेट इतिहास में यह 10 ओवर के अंदर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर जीतने वाली टीम बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रिस्बेन हीट के नाम था। बिग बैश लीग 2019 में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ हुए मैच में 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिस्बेन की टीम ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 158 रन बनाए थे।
हैदराबाद की 12 मैच में यह सातवीं जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।