10 फरवरी। सोफी डिवाइन (72) के तेज अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर जारी तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा है।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 161 रन बनाए। आपको बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम के तरफ से एक बार फिर स्मृति मंधाना ने कमाल की पारी खेली और 62 गेंद पर 86 रन बनाकर आउट हो गई।
अपनी पारी में मंधाना ने 12 चौके और एक छक्के लगाए। स्मृति मंधाना का टी-20 इंटरनेशनल में यह 8वां अर्धशतक है।
गौरतलब है कि स्मृति मंधाना और जेम्मिाह रोड्रिगेज ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशिप हुई। जेम्मिाह रोड्रिगेज 21 रन बनाकर आउट हुई। आपको बता दें कि दोंनों ने मिलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
दोनों ने इस टी-20 सीरीज में 98, 63 और 47 रन की पार्टनरशिप करने में सफलता पाई है। आपको बता दें टी-20 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज (पुरूष और महिला) में केवल दो ही ऐसी बल्लेबाजी जोड़ी हुई है जिनके नाम 3 अर्धशतकीय साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
Smriti Mandhana and Jemimah Rodrigues partnerships in this series for the 2nd wicket - 98, 63, 47.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) February 10, 2019
Only two pairs have had three fifty-plus partnerships in a bilateral T20I series across Men's and Women's cricket. #NZWvINDW