सोफिया हयात ने रोहित शर्मा के बारे में ऐसा कहकर उड़ाना चाहा मजाक, जानिए बड़ा दिलचस्प है
13 फरवरी। ब्रिटिश अभिनेत्री और रोहित शर्मा की पूर्व गर्लफ्रेंड सोफिया हयात ने एक बार फिर रोहित शर्मा को लेकर सोशल साइट्स पर बात की है जिसने काफी सु्र्खियां बटोर ली है।
आपको बता दें कि हुआ ये कि आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विराट कोहली और रोहित शर्मा…
13 फरवरी। ब्रिटिश अभिनेत्री और रोहित शर्मा की पूर्व गर्लफ्रेंड सोफिया हयात ने एक बार फिर रोहित शर्मा को लेकर सोशल साइट्स पर बात की है जिसने काफी सु्र्खियां बटोर ली है।
आपको बता दें कि हुआ ये कि आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन बेस्ट टी-20 बल्लेबाज हैं, इस बारे में फैन्स से सवाल पूछा।
जिसके जबाव में कई फैन्स ने विराट और कोहली को लेकर टी-20 आंकड़े को लेकर बहस किया और विराट कोहली को रोहित शर्मा से ज्यादा बेहतर आंकड़ों से हिसाब से बताया। ऐसे में एक फैन्स ने आकाश चोपड़ा के द्वारा किए गए इस डिसकर्सन पर ट्विट किया और लिखा कि इस बहस को सिर्फ सोफिया हयात ही समाप्त कर सकती हैं।
Kohli is superior to Rohit even in T20Is
Kohli - 49 AVG, 136 SR, 19 50+ scores in 60+ T20Is
Rohit - 33 AVG, 138 SR, 20 50+ scores in 90+ T20Is
Hitting more sixes doesn't make him better https://t.co/RgBKrIY0MA— JSK (@imjsk27) February 12, 2019
ऐसे में एक आंकड़े वाले ट्विट के दौरान सोफिया हयात ने भी ट्विट की और ये कहा कि विराट कोहली रोहित शर्मा के मामले में विराट हैं और बड़े हैं। सोफिया हयात के ट्विट में रोहित शर्मा को लेकर व्यंग्य साफ झलक रहा था।
Definitely Virat...Rohit is smaller in numbers..too quick and Virat lasts longer! The numbers tell it
— Sofia Maria Hayat (@sofiahayat) February 12, 2019