1st Test: शुरुआती झटके के बाद एल्गर और जॉर्जी ने संभाली साउथ अफ्रीका की पारी, लंच तक 196 रन पीछे
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में भारत से अभी 196 रन…
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में भारत से अभी 196 रन पीछे है। पहले सत्र के अंत तक डीन एल्डर 29 रन और टोनी डी जॉर्जी 12 रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीका को एकमात्र झटका एडेन मार्करम के रूप में 11 रन के कुल स्कोर पर एडेन मार्करम के रूप में लगा, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया।
इससे पहले भारतीय टीम ने केएल राहुल के शतक के दम पर पहली पारी में 245 रन बनाए। राहुल ने भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और 137 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली।
भारतीय टीम दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले सत्र में भारतीय टीम ने 37 रन जोड़े। राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन की पारी खेली। टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
साउथ अफ्रीका लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कागिसो रबाडा ने 5 विकेट हासिल किया। वहीं डेब्यू पर नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट,मार्को यान्सेन और गेराल्ड कोइट्जे ने 1-1 विकेट हासिल किया।