साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 58 रनों से हराया

साउथ अफ्रीका ने कार्डिफ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबलें में इंग्लैंड को 58 रनों से हराकर, तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया हैं ।
साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 207/3 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 149 रन बनाकर आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के राइली रूसो को उनकी 96 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुक़ाबला 31 जुलाई को खेला जाएगा।