IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले T20I में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें एडेन मार्करम की जगह मौका मिला…
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें एडेन मार्करम की जगह मौका मिला है, जो कोविड पॉजिटिव हो गए हैं।
टीमें:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान