IND vs SA: भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने पहले चुनी गेंदबाजी, रजत पाटीदार ने किया डेब्यू
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने भारत के खिलाफ पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत के लिए इस मुकाबले में रजत पाटीदार…
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने भारत के खिलाफ पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत के लिए इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने डेब्यू किया है। पाटीदार को चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मौका मिला है, वहीं कुलदीप यादव को आराम दिया गया है और युजवेंद्र चहल प्लेइंग इलेवन में आए हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, संजू सैमसन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।