T20I Tri-Series Final: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, प्लेइंग XI में कई बदलाव
साउथ अफ्रीका के कप्तान रासी वैन डर डुसेन ने शनिवार (26 जुलाई) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज क फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि इस सीरीज में न्यूजीलैंड अभी तक एक…
साउथ अफ्रीका के कप्तान रासी वैन डर डुसेन ने शनिवार (26 जुलाई) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज क फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि इस सीरीज में न्यूजीलैंड अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है।
न्यूजीलैंड की टीम में चार बदलाव हुए हैं। टिम रॉबिन्सन, बेवोन जैकब्स, ईश सोढ़ी और विल ओ'रूर्के की जगह डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने और जैकब डफी को शामिल किया गया है। वहीं साउथ अफ्रीका टीम में भी तीन बदलाव हुए हैं। लुंगी एंगिडी, नांद्रे बर्गर और कॉर्बिन बॉश टीम में आए हैं और एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबायोमज़ी पीटर बाहर गए हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
न्यूज़ीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सीफ़र्ट (विकेट कीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), ज़कारी फ़ॉल्केस, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, जैकब डफ़ी।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीज़ा हेंड्रिक्स, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेट कीपर), रासी वैन डेर डूसन (कप्तान), रुबिन हरमन, डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी, नंद्रे बर्गर, क्वेना मफाका, लुंगी एंगिडी।