SRH ने शमी समेत 8 खिलाड़ियों का छोड़ा साथ, यहां देखिए टीम की पूरी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
आईपीएल 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़े बदलाव करते हुए अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में टीम ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, लेकिन कई अहम नामों को बाहर का रास्ता भी दिखाया है। सबसे बड़ा नाम मोहम्मद शमी का रहा,…
आईपीएल 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़े बदलाव करते हुए अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में टीम ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, लेकिन कई अहम नामों को बाहर का रास्ता भी दिखाया है। सबसे बड़ा नाम मोहम्मद शमी का रहा, जिन्हें हैदराबाद ने ट्रेड के जरिए लखनऊ सुपर जायंट्स को भेज दिया। शमी को SRH ने मेगा ऑक्शन 2025 में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था और उतनी ही रकम में उन्हें एलएसजी को ट्रेड कर दिया गया।
शमी के अलावा टीम ने एडम जम्पा, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह और वियान मुल्डर जैसे खिलाड़ियों को भी रिलीज किया है। कुल 8 खिलाड़ियों को छोड़ने के बाद हैदराबाद का पर्स 25.50 करोड़ रुपये का हो गया है।
रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, स्मरण रविचंद्रन, इशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्से, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी
रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
मोहम्मद शमी (ट्रेड), एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर
खाली स्लॉट: 10 (02 विदेशी)
बचा हुआ पर्स: 25.50 करोड़ रुपये