RR ने संजू और नितीश राणा समेत इन 9 खिलाड़ियों का छोड़ा साथ, देखिए टीम की पूरी रिटेन और रिलीज लिस्ट
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें फ्रेंचाइज़ी ने कुल 17 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। टीम ने इस बार अपने स्क्वॉड में कई अहम बदलाव किए हैं। शुरुआती झटके के तौर पर पिछले सीजन तक कप्तानी कर रहे संजू…
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें फ्रेंचाइज़ी ने कुल 17 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। टीम ने इस बार अपने स्क्वॉड में कई अहम बदलाव किए हैं। शुरुआती झटके के तौर पर पिछले सीजन तक कप्तानी कर रहे संजू सैमसन को रवींद्र जडेजा, सैम करन के बदले चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड कर दिया गया, जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नितीश राणा को डोनोवन फरेरा के बदले दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया गया है।
इसके अलावा टीम ने दो बड़े विदेशी खिलाड़ियों वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा को रिलीज कर दिया। मुकाबले में चमक दिखाने वाले कुछ भारतीय खिलाड़ियों को भी टीम ने बाहर का रास्ता दिखाया है। राजस्थान कुल 9 खिलाड़ियों का साथ छोड़ चुकी है। टीम के पास अब ऑक्शन से पहले 16.05 करोड़ रुपये का पर्स बचा है।
रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट
शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, नंद्रे बर्गर
रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
संजू सैमसन (ट्रेड), नितीश राणा (ट्रेड), वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा
खाली स्लॉट: 09 (1 विदेशी)
बचा हुआ पर्स: 16.05 करोड़ रुपये