PAK Vs SL: श्रीलंका की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाई, लियानगे की जुझारू पारी से पाकिस्तान के सामने रखा 129 रन का लक्ष्य
Pakistan T20I Tri-Series 3rd T20, Pakistan Vs Sri Lanka: पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने शनिवार (22 नवंबर) को रावलपिंडी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका 17 रन और कामिल मिशारा 22…
Pakistan T20I Tri-Series 3rd T20, Pakistan Vs Sri Lanka: पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने शनिवार (22 नवंबर) को रावलपिंडी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका 17 रन और कामिल मिशारा 22 रन ही जोड़ पाए। कुसल मेंडिस भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे पावरप्ले में ही श्रीलंका दबाव में आ गई।
मध्य ओवरों में कुसल परेरा ने 25 रन की पारी खेली, लेकिन वे भी लंबी पारी नहीं खेल सके। दूसरी ओर जेनिथ लियानगे एक छोर पर टिके रहे और 38 गेंदों में नाबाद 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, हालांकि उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का बिल्कुल भी साथ नहीं मिला। कप्तान दासुन शनाका बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि कामिंडु मेंडिस भी सिर्फ 3 रन ही बना सके।
बार-बार विकेट गिरते रहने के कारण श्रीलंका तेज रफ्तार से रन नहीं जोड़ पाया और टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 128 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज़ी काफी प्रभावशाली रही। मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा। वहीं सलमान मिर्जा, अबरार अहमद और फहीम अशरफ के खाते में भी 1-1 सफलता आई।
टीमें इस मैच के लिए
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, दासुन शनाका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, ईशान मलिंगा, विजयकांत व्यासकांत।