25 जुलाई,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी 18 सदस्यीय टीम ऐलान कर दिया है। शेहान जयसूर्या, वानिन्दु हसरंगा, अकिला धनंजया, लाहिरु कुमारा और दासुन शनाका को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार (24 जुलाई) को देर शाम इसकी जानकारी दी।
शनाका को दूसरे और तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है। लसिथ मलिंगा पहले वनडे के बाद संन्यास ले लेंगे और बाकी के दो मैचों में शनाका टीम में उनकी जगह लेंगे।
वर्ल्ड कप में फेल होने के बाद भी एक बार फिर टीम की कप्तानी दिमुथ करुणारत्ने को सौंपी गई है। इसके अलावा निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुनाथिलका और लक्षन संदकन पर सिलेक्टर्स ने भरोसा नहीं जताया है।
श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 26 जुलाई और तीसरा और आखिरी 31 जुलाई को खेला जाएगा। ये सभी मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, शहन जयसूर्या, धनंजया डी सिल्वा, दासन शनाका (केवल दूसरे और तीसरे वनडे), वानिन्दु हसरंगा, अकिला धनंजया, अमिला अपानोसो,लसिथ मलिंगा (पहला वनडे),नुवान प्रदीप, कसुन राजिथा, लाहिरु कुमारा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना।