स्टीव स्मिथ ने लगातार 2 शतक जड़कर आईसीसी रैकिंग में मचाया धमाल, इस नंबर पर पहुंचे
दुबई, 6 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान पर ऊपर पहुंच गए हैं। एक साल के प्रतिबंध के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले स्मिथ ने बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में क्रमश: 144 और 142 रन बनाए।
अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत स्मिथ अब 903 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके बाद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्व पुजारा है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी भी 922 अंकों के साथ टॉप पर कायम हैं।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन दूसरे और उनके टीम साथी हेनरी निकोल्स पांचवें नंबर पर कायम हैं। इसके बाद इंग्लैंड के जोए रूट और आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं जो कि क्रमश: छठे और सातवें नंबर पर हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi