स्टुअर्ट बिन्नी ने वीरेंद्र सहवाग की टीम के लिए खेली तूफानी पारी, 8 गेंदों में ठोके 42 रन
स्टुअर्ट बिन्नी ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को खेले गए लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी ने तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। नागपुर निन्जास के खिलाफ गाजियाबाद में हुए मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली विजाग टाइटंस के लिए खेलते हुए बिन्नी ने 18 गेंदों में 272.22 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 49…
स्टुअर्ट बिन्नी ने गुरुवार (23 अक्टूबर) को खेले गए लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी ने तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। नागपुर निन्जास के खिलाफ गाजियाबाद में हुए मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली विजाग टाइटंस के लिए खेलते हुए बिन्नी ने 18 गेंदों में 272.22 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 49 रन की पारी खेली। बिन्नी ने अपनी इस पारी में तीन चौके और पांच छक्के जड़े, यानी उन्होंने 42 रन 8 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए।
बिन्नी के अलावा निक कॉम्पटन ने 45 गेदों में 58 रन बनाए, जिसकी बदौलत विजाग ने 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में नागपुर निन्जास की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी। जिसमें रिचर्ड लेवी ने सबसे ज्यादा 94 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी में भी बिन्नी भी एक विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए बिन्नी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।