MIvsSRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, आईपीएल में टीम के साथ पहली बार हुआ ऐसा
7 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। अल्जारी जोसेफ की बेहतरीन गेंदबाजी (6/12) और केरन पोलार्ड (46) की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को एक कम स्कोर वाले मुकाबले में 40 रनों से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई एक समय 100-110 के आस-पास…
7 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। अल्जारी जोसेफ की बेहतरीन गेंदबाजी (6/12) और केरन पोलार्ड (46) की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को एक कम स्कोर वाले मुकाबले में 40 रनों से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई एक समय 100-110 के आस-पास मुश्किल से जाती दिख रही थी लेकिन पोलार्ड ने अंतिम ओवरों में 26 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेल मुंबई को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 136 रनों का वो स्कोर प्रदान किया जिससे वो मैच में लड़ाई कर सके। पोलार्ड के बाद जोसेफ ने हैदराबाद के विकेटों की झड़ी लगा उसे 17.4 ओवरों में 96 रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 100 से कम रन के स्कोर पर आउट हुई है। इससे पहले उसका सबसे कम स्कोर 113 रन था,जो हैदराबाद ने 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही बनाया था।
Lowest totals for SRH in IPL:
96 v MI, Hyderabad, 2019*
113 v MI, Hyderabad, 2015
118/8 v RPS, Hyderabad, 2016#SRHvsMI— Umang Pabari (@UPStatsman) April 6, 2019