1st Test: भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, ये बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत के खिलाफ बुधवार (14 दिसंबर) को चटगांव में होने वाले पहले टेस्ट से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। कप्तान शाकिब अल हसन इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान शाकिब को पसलियों में गेंद लगी थी और उनके कंधे में भी चोट है। मंगलवार सुबह उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन वापस लौटने के बाद उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी भी की।
तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद पीठ के चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हेड कोच रसेल डोमिंगो ने इसकी पुष्टि की है। डोमिंगो ने कहा कि टीम मैनेजमेंट तस्कीन को लेकर कोई जोखिम लेना नहीं चाहती।
बता दें कि ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल में चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में जाकिर हसन ओपन करेंगे।