IND vs ENG: विराट कोहली इतिहास रचने की कगार पर, T20I में आजतक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा
इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मुकाबले में 72 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन…
इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली अगर इस मुकाबले में 72 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
कोहली ने अब तक खेले गए 85 टी-20 मैच की 79 पारियों में 2928 रन बनाए हैं, जिसमें 25 अर्धशतक शामिल हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा है। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली पहले स्थान पर हैं।
यह कोहली के टी-20 करियर का यह 300वां मैच होगा। यह मुकाम हासिल करने वाले वह भारत के पांचवें और 31वें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए इस मामले में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं, जिन्होंने 340 मैच खेले हैं। इसके बाद एमएस धोनी (331), सुरेश रैना (324), दिनेश कार्तिक (310) का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।