ICC Champions Trophy 2025: 6 सेंचुरी 9 हाफ सेंचुरी! जान लो न्यूजीलैंड के सामने कैसा है VIRAT KOHLI का ODI रिकॉर्ड
Virat Kohli ODI Record vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए इस रोमांचक मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि किंग विराट कोहली का ODI…
Virat Kohli ODI Record vs New Zealand: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए इस रोमांचक मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि किंग विराट कोहली का ODI फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के सामने रिकॉर्ड कैसा रहा है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के नंबर-1 बल्लेबाज़ विराट कोहली जो कि 'किंग कोहली' के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हैं वो न्यूजीलैंड के सामने 57.10 का ODI एवरेज रखते हैं और 32 मैचों में 6 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 1656 रन बना चुके हैं।
ये भी जान लीजिए भारत बनाम न्यूजीलैंड ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में विराट कोहली सिर्फ क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर (1750 रन) से पीछे हैं। हालांकि अगर वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में सेंचुरी या 95 रन बना लेते हैं तो इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे और सचिन तेंदुलकर का एक और महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
ODI फॉर्मेट में विराट 301 मैच खेलकर 14180 रन बना चुके हैं। उन्होंने 51 सेंचुरी और 74 हाफ सेंचुरी ठोकी है।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Dream11 Prediction, CT 2025 Final: विराट कोहली या केन विलियमसन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team