Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: शेन वार्न ने बताई अपनी पसंद, और कही ऐसी दिल जीतने वाली बात
11 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर एक खास और दिलचस्प बयान दिया है। हर कोई वर्तमान समय में एक ही बात को लेकर बहस कर रहे हैं कि आखिर में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन सा बल्लेबाज बेस्ट है।
…
11 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर एक खास और दिलचस्प बयान दिया है। हर कोई वर्तमान समय में एक ही बात को लेकर बहस कर रहे हैं कि आखिर में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन सा बल्लेबाज बेस्ट है।
अब इस बहस में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न कूद गए हैं। शेन वार्न ने कहा कि दोनों में से कौन बल्लेबाज बेस्ट है यह फैसला करना काफी मुश्किल है। वार्न ने कहा कि इस समय और सचिन के समय में जो माहौल थी वो बिल्कुल एक दूसरे के समय से अलग है।
शेन वार्न ने कहा कि कोहली को लेकर वो फैसला उनके करियर के अंत में करेंगे लेकिन इस समय कुछ नहीं कह सकते हैं।
वार्न ने कहा कि सचिन ने अपने करियर में ऐसे - ऐसे गेंदबाजों का सामना किया है जिसे खेलना अपने - आप में एक चुनौती होती थी। वसीम, वकार, कर्टली, कर्टनी, मैक्ग्रा, डोनाल्ड, सकलेन, मुशी, विटोरी, मुरली और मुझे सचिन ने बेहतर तरीके से खेला है।
शेन वार्न ने कहा सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के समय गेंद ज्यादा स्विंग भी करती थी लेकिन समय गेंदबाजी में काफी फर्क पड़ गया है।
महान वार्न ने कहा कि विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं यह काफी कमाल का है। लेकिन फैन्स हमेशा क्रिकेटर को उनके खेलने के तरीकों के लिए याद करते हैं।
इस समय कोहली वनडे में बेस्ट क्रिकेटर हैं लेकिन उन्हें महान विवियन रिचर्ड्सन की बराबरी करनी होगी। रिकॉर्ड की नहीं बल्कि उनके खेलने की तरीकों की। कोहली के करियर के अंत के बाद ही कोई फैसला किया जा सकता है।