
15 मार्च, (CRICKETNMORE)। घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले वसीम जाफर ने ईरानी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ शेष भारत एकादश के खिलाफ रणजी विजेता विदर्भ को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। ईरानी ट्रॉफी के दूसरे दिन गुरुवार को दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने तीन विकेट खोकर 598 रन बना लिए हैं। सटम्प्स तक जाफर 425 गेंदों में 34 चौके और एक छक्के की मदद से 285 रन बनाकर नाबाद हैं।
जाफर द्वारा खेली गई ये पारी ईरानी कप के इतिहास में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने इस मामले में मुरली विजय के रिकॉर्ड को तोड़ा। विजय ने साल 2012/13 में राजस्थान के खिलाफ 266 रन की पारी खेली थी। वह 40 साल से ज्यादा की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 250 रन से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 18000 रन भी पूरे कर लिए। उनसे पहले सुनील गावस्कर (25834 रन), सचिन तेंदुलकर (25396 रन), राहुल द्रविड़ (23794 रन), वीवीएस लक्ष्मण (19730 रन), विजय हजारे (18740 रन) जैसे दिग्गज बल्लेबाज ही ये कारनामा कर पाए हैं।
Highest individual scores in #IraniCup
— Deepu Narayanan (@deeputalks) March 15, 2018
269*WASIM JAFFER v ROI, 2017/18
266 M Vijay v Raj, 2012/13
246 P Amre v Ben, 1990/91
235*S Amarnath v ROI, 1980/81
217 R Shastri v Ben, 1990/91