IND vs WI: कुलदीप यादव के पंजे से पस्त हुई वेस्टइंडीज, टीम इंडिया ने पहली पारी में 270 रन की बढ़त से दिया फॉलोऑन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 248 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 270 रन की विशाल बढ़त बनाई। और वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देने का…
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 248 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 270 रन की विशाल बढ़त बनाई। और वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देने का फैसला किया।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन से आगे खेलने उतरी थी और तीसरे दिन 108 रन ही जोड़ सकी। वेस्टइंडीज के लिए एलिक एथेनेज ने 41 रन, शाई होप ने 36 रन और तेज नारायण ने 34 रन की पारी खेली।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषिक कर दी थी। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 175 रन, कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 139 रन और साईं सुदर्शन ने 87 रन की शानदार पारी खेली।