NZ vs WI: मैट हेनरी का धमाल, वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को दिया 162 रन का लक्ष्य
वेस्टइंडीज ने शनिवार (22 नवंबर) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड को 162 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 51 गेंदों में…
वेस्टइंडीज ने शनिवार (22 नवंबर) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड को 162 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 51 गेंदों में 38 रन, जॉन कैंपबेल ने 24 गेंदों मे 26 रन और निचेल क्रम में खैरी पिएरे ने 34 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा, जिसके चलते वेस्टइंडीज 36.2 ओवर में 161 रनों पर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 4 विकेट, जैकब डफी और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट, काइल जैमीसन और जैकरी फॉल्कस ने 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड पहले दो मुकाबले जीत सीरीज अपने नाम कर चुकी है।