वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप, जैसे तैसे मिली 4 विकेट से जीत
3 अगस्त।
भारत ने शनिवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया। भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विंडीज को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 95 रनों से आगे नहीं जाने दिया। इस लक्ष्य को भारत ने 17.2 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 19, और मनीष पांडे ने 19 रनों का योगदान दिया।
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और लगातार विकेट लेते हुए विंडीज को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया।
विंडीज के लिए केरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 20 रन बनाए। भारत के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने तीन विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi