WI vs SL: लुईस और साई होप की धमाकेदार पारियों से वेस्टइंडीज ने लंका को 5 विकेट से हराया; देखें Highlights
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबलें में वेस्टइंडी़ज ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में लंका की टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए।
274 रनों के…
Advertisement
WI vs SL: West Indies beat Sri Lanka by 5 Wickets
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबलें में वेस्टइंडी़ज ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में लंका की टीम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए।
274 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने एविन लुईस (103 रन) और साई होप(84 रन) की दमदार पारियों की दम पर लक्ष्य को 49.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
देखें मैच की पूरी Highlights