31 मार्च। आईपीएल 2019 के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाजों ने धमाकेदार पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने कमाल करते हुए शानदार 114 रन की पारी खेली। बेयरस्टो के साथ - साथ डेविड वॉर्नर ने भी 100 रनों नाहबाद तूफानी पारी खेली स्कोरकार्ड
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 231 रन बनाए। यह आईपीएल में हैदराबाद का सबसे बड़ा टीम स्कोर है।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी की। जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करने का सिलसिला जारी रखा।
हैदराबाद के खिलाफ बैंगलोर के गेंदबाज कोई खास नहीं कर पाए जिसके कारण हैदराबाद के बल्लेबाज बड़े आसानी के शॉट खेल पा रहे थे। आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल के खाते में 1 विकेट आए।
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था लेकिन हैदराबाद के ओपनर्स ने शुरूआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी कर कप्तान कोहली के हर एक फैसले पर पानी फेर दिया।
IPL 2019 जॉनी बेयरस्टो का धमाकेदार शतक, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बना दिया ऐसा रिकॉर्ड
आरसीबी को जीत के लिए अब 20 ओवर में 232 रन बनानें होंगे। आरसीबी के लिए एक बार फिर कोहली और डीविलियर्स पर मैच जीताने का दबाव होगा।
आईपीएल के इतिहस में ऐसा केवल दूसरी दफा हुआ है जब दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जमाने का कमाल किया हो। इससे पहले एबी डीविलियर्स और कोहली ने साल 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ दोनों ने शतक जमाया था।
Two individual tons in the same innings in T20s:
— Umang Pabari (@UPStatsman) March 31, 2019
K O'Brein/H Marshall, Gloucestershire v Middlesex, Uxbridge, 2011
V Kohli /AB de Villiers, RCB v GL, Bangalore, 2016
A Hales/R Rossouw, R Riders v C Vikings, Chattogram, 2019
D Warner/J Bairstow SRH v RCB, 2019*#SRHvRCB