Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है।
इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है।
इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में दो मैच में दो जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है। भारत के 4 पॉइंट्स हैं और नेट रनरेट +1.515 हो गया है। मैच से पहले भारतीय टीम चौथे नंबर पर थी। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में 2-2 मुकाबले खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है।
वहीं पाकिस्तान की टीम दो मैच में दो हार के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 247 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई।
INDIA AT THE TOP IN POINTS TABLE pic.twitter.com/RSIUNnXwX6
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 5, 2025