RECORD: श्रीलंका-बांग्लादेश का मैच रद्द होने से बना अनोखा रिकॉर्ड, 44 साल में पहली बार हुआ ऐसा
11 जून,(CRICKETNMORE)। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 को शुरु हुए 13 दिन ही हुए और इतने ही दिनों में बारिश के कारण तीन मैच रद्द हो गए। काउंटी ग्राउंड पर बुधवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाले मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द कर दिया…
11 जून,(CRICKETNMORE)। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 को शुरु हुए 13 दिन ही हुए और इतने ही दिनों में बारिश के कारण तीन मैच रद्द हो गए। काउंटी ग्राउंड पर बुधवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाले मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इसी के साथ दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट साझा करने पड़े।
मैच में टॉस भी नहीं हो सका। इससे पहले सात जून को पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच भी बिना टॉस के ही रद्द हो गया था।
44 साल के वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक संस्करण में दो मैच टॉस हुए बिना ही रद्द हो गए हैं। इससे पहले हुए 11 वर्ल्ड कप में सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ था।
World Cup matches abandoned without toss:
First 11 editions - 2 games
This edition - 2 games#CWC19— Bharath Seervi (@SeerviBharath) June 11, 2019