इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 12 रन से मिली शानदार जीत के बाद साउथ अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है।
साउथ अफ्रीका को फिलहाल सात टेस्ट और खेलने हैं। दो इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में, तीन टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और दो टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ। ऐसे में साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की काफी उम्मीदें हैं, जो जून 2023 में लॉर्ड्स में ही खेला जाएगा।
अब तक खेले गए आठ टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 75 रहा है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, तीसरे पर श्रीलंका औऱ चौथे नंबर पर भारतीय टीम काबिज है। इंग्लैंड की टीम सातवें नंबर पर है।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
Updated #WTC Points Table Afte #SouthAfrica's Win Over #England pic.twitter.com/B5axFLRS56
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 19, 2022