इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। टी-20 टीम में हरलीन देओल और यास्तिका भाटिया को मौका नहीं मिला है, जो कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में टीम का हिस्सा था। वहीं ऋचा घोष की टीम में वापसी हुई है, केपी नवगीरे को पहली बार मौका मिला है।
इसके अलावा वनडे टीम में 39 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की वापसी हुई है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सितंबर में अपने इंग्लैंड दौरे पर तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20,वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम
टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), के.पी. नवगिरे
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सबबिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ , हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स