IND vs WI 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने ठोकी सेंचुरी, दूसरे सेशन के अंत तक Team India का स्कोर पहुंचा 220/1
IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पहले दिन के दूसरे सेशन के अंत तक टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 220 रन जोड़…
IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पहले दिन के दूसरे सेशन के अंत तक टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 220 रन जोड़ लिए हैं।
जान लें कि दिन का दूसरा सेशन पूरी तरह मेजबान टीम के नाम रहा जहां उन्होंने बिना कोई विकेट खोए 126 रन जोड़े। इसी बीच टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने 162 गेंदों पर 16 चौके जड़ते हुए नाबाद 111 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ साईं सुदर्शन ने 132 गेंदों पर 11 चौके ठोकते हुए नाबाद 71 रन जोड़े। ये भी जान लीजिए कि दिल्ली टेस्ट में अब तक भारतीय टीम ने सिर्फ केएल राहुल का विकेट खोया है जो कि 54 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए हैं।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के लिए एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज़ जोमेल वारिकन हैं जिन्होंने 11 ओवर में 41 रन देकर केएल राहुल का विकेट चटकाया।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथेनेज, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।