ZIM vs IND ODI: भारत के सामने नहीं टिकता जिम्बाब्वे, आंकड़े दे रहे हैं गंवाही
जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए 16 सदस्य भारतीय टीम जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है। इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी।
इसस पहले आपको बता दें कि अब तक जिम्बाब्वे और भारत का आमना सामना वनडे फॉर्मेट में कुल 63…
जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए 16 सदस्य भारतीय टीम जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है। इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी।
इसस पहले आपको बता दें कि अब तक जिम्बाब्वे और भारत का आमना सामना वनडे फॉर्मेट में कुल 63 बार हुआ है जिसके दौरान इंडियन टीम ने 51 बार जिम्बाब्वे को धूल चटाई है, वहीं जिम्बाब्वे सिर्फ 10 बार ही जीत दर्ज कर सका है।
दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़ों को देखकर साफ है कि जिम्बाब्वे भारत के सामने वनडे फॉर्मेट में बिल्कुल नहीं टिकता, लेकिन यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अपने घर पर जिम्बाब्वे भारत को टक्कर दे पाता है या नहीं।
ZIM vs IND Head-to-Head
कुल – 63
जिम्बाब्वे – 10
भारत – 51
टाई – 02
बेनतीजा – 00