2nd ODI: टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे ढेर हुई जिम्बाब्वे, जीत के लिए दिया 162 रनों का लक्ष्य
जिम्बाब्वे ने शनिवार (20 अगस्त) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्बे की टीम की शुरूआत खराब रही और 20 रन के कुल स्कोर पर टीम को…
जिम्बाब्वे ने शनिवार (20 अगस्त) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्बे की टीम की शुरूआत खराब रही और 20 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद अगले 11 रन के अंदर तीन और बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद सीन विलियम्स और रयान बर्ल ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। विलियम्स ने जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली। इसके अलावा बर्ल ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत जिम्बाूब्वे ने 38.1 ओवरों में 161 रन बनाए।
भारत के लिए गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हु्ड्डा ने एक-एक विकेट हासिल किया।